दुर्ग जिले के खुर्सीपार तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई
दुर्ग जिले के खुर्सीपार तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई

दुर्ग जिले के खुर्सीपार के तालाब में नहाने गए एक बालक की डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुभाष मार्केट खुर्सीपार का रहने वाला डी नमन अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए डबरा पारा स्थित तालाब में गया था। जहां पहले तो सभी बच्चों ने जमकर पानी में मस्ती की और फिर जब नहाने लगे तो डी नमन का पैर अचानक से फिसल गया। पैर फिसलते ही डी नमन तालाब की गहराइयों में चला गया और डूबने लगा।
खबर लगते ही परिजन तालाब से निकाल कर उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
डूबते ही डी नमन की सांसे उखड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। उसके साथ गए सभी बच्चों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बच्चों को तैरना नहीं आता था और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर खुर्सीपार थाने के पुलिस टीम पहुंची और पानी में पूरी तरह डूब चुके डी नमन को बाहर निकाला।
