भिलाई के सिविक सेंटर में युवक को मारा चाकू
भिलाई के सिविक सेंटर में युवक को मारा चाकू

भिलाई में बदमाशों ने फिर एक बार चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। चाकूबाजी में युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज सुपेला अस्पताल में चल रहा है। वहीं अस्पताल के थाना क्षेत्र की सुपेला पुलिस भी इसे पता लगवाने की बात कह रही है।
पूरा मामला सिविक सेंटर का है जब राजीव नगर खुर्सीपार निवासी सुजीत चौधरी अपने चार मित्र के साथ कॉफी पीने के लिए सिविक सेंटर गया हुआ था। तभी सभी मिलकर वहां आपस में बातचीत करने लगे। इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं।
इसके बाद तीनों युवक आए और उनसे बदतमीजी करने लगे। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर पूरी तरह नशे में धुत थे। उन्होंने अपनी जेब से कटर निकाला और सुजीत चौधरी के पेट और सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिए।
