Durg Bhilai: नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी
Durg Bhilai: नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी

भांजे की फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के लिए मामा-मामी ने 50 लाख ठग लिए। पैसे देने के दो साल बाद भी जब भांजे की नौकरी नहीं लगी तो उसने तगादा शुरू कर दिया। लेकिन सगे रिश्तेदारों ने रकम नहीं लौटाई। इस पर भांजे ने मामी समेत तीन के खिलाफ भिलाई-तीन थाने में शिकायत दर्ज करा दी। तीनों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जय स्तंभ चौक चरोदा बस्ती भिलाई-3 निवासी गजेंद्र लहरे (26 वर्ष) ने अभनपुर रायपुर निवासी अपनी मामी सुनीता सोनवानी, मामा के साढू भाई नरेंद्र देशलहरे और उसकी पत्नी निवेदिता देशलहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर उसके पिता ने नागरिक पूर्ति विभाग में फूड इंस्पेक्टर का फार्म भरने की जानकारी दी। इस पर उसने इस पर नौकरी लगवाने के लिए 60 लाख के खर्चा आने की बात कही। जब पिता ने पैसे नहीं होने की बात कही तो नरेंद्र देशलहरे ने 50 लाख में नौकरी लगवाने की बात कही।
नहीं लगने पर पैसा वापसी का आश्वासन दिया। इस पर उसके पिता ने खेत बेचकर प्राप्त 25 लाख रुपए होने की बात कही। 17 फरवरी 2022 को रकम लेने आरोपी नरेंद्र के उसकी पत्नी निवेदिता देशलहरे और उसकी मामी सुनीता सोनवानी भी साथ आईं। शेष रकम 1 अगस्त 2022 को दी। लेकिन समय निकलने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। पैसा वापसी की मांग करने पर आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई।
