दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 7 मई को होगा मतदान:कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी
दुर्ग संसदीय क्षेत्र में 7 मई को होगा मतदान:कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी

दुर्ग कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यहां निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, स्क्रूटनी की तिथि 20 अप्रैल, नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल, मतदान की तिथि 7 मई और मतगणना की तिथि 4 जून को तय की गई है।
दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें दुर्ग जिले की भौतिक सीमा के अंतर्गत 6 पूर्ण और 2 आंशिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसी तरह बेमेतरा जिला के अंतर्गत 3 विधानसभा क्षेत्र आती हैं।
कलेक्टर ने बताया कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 2223 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 36 सहायक मतदान केन्द्र का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। इस तरह कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2259 होगी।
24×7 यानी 24 घंटे सातों दिन चलने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोई भी व्यक्ति 1950 टोल फ्री नंबर और निर्वाचन कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0788-2210180 पर फोन करके किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है।जिला स्तर पर तथा जिला के अंतर्गत समस्त शासकीय और राज्य शासन की विभागीय इकाइयों, उपक्रमों के अमले के अवकाश की स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सक्षम अधिकारी होंगे।
चुनाव प्रचार के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित समय सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही किया जा सकेगा।यदि कोई राजनीतिक दल या अन्य व्यक्ति चुनाव प्रचार, सभाओं के आयोजन, सभाओं में लाउड स्पीकरों का उपयोग, प्रचार वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग, जुलूस के मार्ग निर्धारण, जुलूस निकालता है तो उसे इससे पूर्व नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा से परमिशन लेनी होगी।
