भिलाई टाउनशिप में गुरुवार को नहीं आएगा पानी
भिलाई टाउनशिप में गुरुवार को नहीं आएगा पानी

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 और सेक्टर-4 में 21 मार्च को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। भिलाई स्टील प्लांट के म्युनिसिपल सर्विस डिपार्टमेंट (टीडीएस) ने यह निर्णय पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत करने के लिए लिया है।
इसलिए उसे ठीक करने के लिए एक दिन का शट डाउन लिया जाएगा। इससे इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहने की सम्भावना है। विभाग ने क्षेत्र के रहवासियों से सहयोग की अपील की है।बीएसपी के पीएचई विभाग का कहना है कि
स्थानीय निवासियों को पहले से सूचना दे दी है कि 21 मार्च गुरुवार को उनके द्वारा पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत की जाएगी। लोगों से यह भी कहा गया है कि वो 20 मार्च को एक दिन के उपयोग के मुताबिक पीने का पानी और दैनिक उपयोग का पानी स्टोर कर रख लें। इससे उन्हें अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। यदि पानी की अधिक समस्या दिखी तो वहां टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी।
