ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त:SP बोले- नशा या बदमाशी बर्दाश्त नहीं
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस सख्त:SP बोले- नशा या बदमाशी बर्दाश्त नहीं

दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी जितेंद्र शुक्ला बेहद गंभीर हैं। जिले की यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उनके निर्देश पर ऑटो ड्राइवरों की बैठक ली गई।
इसी कड़ी में मंगलवार को घड़ी चौक सुपेला, पावर हाउस चौक, नेहरू नगर चौक, पटेल चौक और मालवीय नगर चौक पर ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर उनसे निर्धारित शुल्क लेने, लोगों से अच्छा व्यवहार करने और नशाखोरी नहीं करने को लेकर समझाया गया।
बैठक में ट्रैफिक टीआई बीआर धीरहे और चंद्रकांत कोसारिया ने ऑटो चालकों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी।
एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर और सतानंद विंध्यराज को निर्देश दिए थे कि वे ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर उन्हें नियम-कानूनों की जानकारी दें।
