दुर्ग जिले में 3 जगहों पर लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
दुर्ग जिले में 3 जगहों पर लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

दुर्ग जिले के भिलाई में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक 3 अलग-अलग जगहों पर आग लगी है। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा देने वाली टीम ने सभी आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
शुक्रवार-शनिवार की रात 3.20 बजे सुपेला रावणभाटा के पास बसंत विश्वकर्मा की प्लाईवुड वर्कशॉप में आग लगी। यह फर्नीचर की दुकान घनी आवादी के पास है।
दमकल कर्मियों ने बिना समय गवाएं पानी और फोम की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक फर्नीचर दुकान से लगे कई घर और कापी किताब की दुकानें हैं।
शनिवार सुबह 6.31 बजे सुपेला आकाश गंगा में नितिन वर्मा की टोपी-चश्मा बेल्ट और यू श्रीदर के आलू प्याज के गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने अलग-अलग दमकल टीम रवाना किया। दोनों टीम ने समय रहते आग बूझा लिया।
आग लगने की सूचना पर दुर्ग पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पूछताछ कर आग लगने का कारण पता किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
