स्ट्रीट डॉग पत्थर से मारने वाला आरोपी पहुंचा जेल,दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई
स्ट्रीट डॉग पत्थर से मारने वाला आरोपी पहुंचा जेल,दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, लकी राव नाम का युवक गुरुवार सुबह 8 बजे एक स्ट्रीट डॉग को पत्थर से मार रहा था। कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर वहीं रहने वाली एक महिला ने उसे मना किया और बेजुबान को उससे बचाया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला से गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद एनिमल रेस्क्यूअर आदर्श राय ने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत मामले में एक्शन लिया। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला, उसमें आरोपी एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पत्थर मारता हुआ दिखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429 के तहत FIR दर्ज की है। बाद में महिला से गालीगलौज और धमकी देने की धारा भी जोड़कर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
