दुर्ग में महादेव ऐप,हत्या आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट; एसपी की जांच में हथियार भी मिले

0

दुर्ग में महादेव ऐप,हत्या आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट; एसपी की जांच में हथियार भी मिले

छत्तीसगढ़ की दुर्ग सेंट्रल जेल में महादेव सट्टा ऐप और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कू नेपाली जैसे अपराधियों को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। दुर्ग कलेक्टर और एसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ यहां छापा मारा। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात केंद्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ एएसपी अभिषेक झा और 96 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वे जेल की बैरक में पहुंचे तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। इस पर एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।

एएसपी अभिषेक झा ने सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर का फोटो वीडियो देने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जेल के अंदर रेड मारी तो कई आपत्तिजनक चीजें पाई गईं। गैंगस्टर तपन सरकार, मुक्कू नेपाली, दीपक नेपाली और उपेंद्र कबरा जिस बैरक में हैं, वहां उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

दुर्ग पुलिस ने बुधवार तड़के जब जेल में छापेमारी की तो उससे पहले वहां के चक्कर अधिकारी अशोक साव को लेने पहुंची। पुलिस ने उसे इसलिए सबसे पहले बुलाया ताकि वो किसी को इसकी सूचना ना दे सके। साव को लेने जाने पर उसकी पत्नी पुलिस अधिकारियों से झगड़ा करने लगी। बाद में काफी समझाने के बाद उसे साथ में जाने दिया। अशोक साव जेल का चक्कर अधिकारी है। कोई भी कैदी किसी से मुलाकात करने या कोई भी सामान कैदी तक पहुंचने से पहले चक्कर अधिकारी के पास से गुजरेगा। इसलिए ऐसा आरोप है कि जेल में जो भी प्रतिबंधात्मक चीजे होती मिली हैं उसमें अशोक साव की भूमिका संदिग्ध है।

सभी आरोपियों को नवीन जेल परिसर में रखा गया था। जब दूर्ग एसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे तो देखा कि सभी आरोपी मोटे गद्दे पर सोए हुए हैं। इनके गद्दे के नीचे से काजू, बादाम और किशमिश जैसे महंगे ड्राई फ्रूट्स मिले। जब एसपी ने इसके बारे में पूछा तो जेल अधीक्षक कोई जवाब नहीं दे पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *