दुर्ग के धमधा नाका के पास हुआ हादसा, दो की मौत, घायलों की हालत गंभीर

0

दुर्ग के धमधा नाका के पास हुआ हादसा, दो की मौत, घायलों की हालत गंभीर

दुर्ग के मोहन नगर थाना इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसा देर रात 12 से एक बजे के बीच हुआ है। एक तेज रफ्तार कार CG 04 LE812 लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई और डिवाइडर से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो कई फीट ऊपर हवा में उछली और फिर पलट गई। हादसे में कार के अंदर बैठे कार चालक सहित 2 की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मोनीश उर्फ मोंटी (24) और इमलेश देशलहरे (17) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान रामजाने और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। सभी खुशी पैलेस के पास सिकोलाभाटा दुर्ग के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *