दुर्ग आईजी और एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दूसरे दिन जमकर खेली होली
दुर्ग आईजी और एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दूसरे दिन जमकर खेली होली

दुर्ग पुलिस के जाने-माने आईजी और एसपी का यह रूप स्टाफ ने पहली बार देखा होगा। मंगलवार को आईजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस लाइन में जमकर होली खेली। इस दौरान आईजी सिर पर फैंसी बाल लगाए दिखे, तो वहीं एसपी को 4 टीआई ने उठाकर पानी में फेंक दिया।
होली के दिन ड्यूटी करने के बाद अगले दिन पुलिसकर्मियों की होली होती है। दूसरे दिन दुर्ग पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई। जिसमें अधिकारी और स्टॉफ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पानी में भिगोया।
इस दौरान बहुत स्ट्रिक्ट माने जाने वाले आईजी राम गोपाल गर्ग और तेज तर्रार एसपी जितेंद्र शुक्ला का अलग ही अंदाज स्टाफ ने देखा। आईजी राम गोपाल गर्ग ने सिर पर मुर्गे की तरह दिखने वाले बाल लगाए हुए दिखे। वहीं एसपी जितेंद्र शुक्ला अपने डैशिंग अंदाज में गॉगल लगाकर स्टाफ के साथ होली के गानों पर डांस करते नजर आए। वहीं, सभी डीएसपी, थानेदारों और अन्य स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जमकर होली खेली।
