दुर्ग में रेड सिग्नल जंप और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन
दुर्ग में रेड सिग्नल जंप और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन

दुर्ग जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने, बिना नंबर प्लेट और लापरवाही बरतने वाले 227 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जल्द ही निरस्त किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सभी थानों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा। इसमें से 56 लाइसेंस धारक दूसरे राज्यों के हैं। बाकी 148 छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से है।
इससे पहले भी दुर्ग पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा था। परिवहन विभाग अब तक 204 लाइसेंस रद्द कर चुका है। वहीं, 23 प्रकरण में वाहन चालकों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें से 1 प्रकरण धारा 304 ए के तहत लंबित है।
