महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को जारी होगी
महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को जारी होगी

भिलाई | महतारी वंदन योजना की दूसरी एक अप्रैल को पात्र महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। इसकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री ने की है। लेकिन इन सब के बीच वे महिलाएं जो योजना का लाभ लेने से चूक गईं हैं और जो योजना का फार्म ही नहीं भर पाईं या किसी कारण से फार्म भरने से छूट गईं है, उन्हें अब आचार संहिता हटने तक इंतजार करना होगा। ऐसी महिलाओं को उम्मीद थी कि अप्रैल में फिर से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो वे फार्म भर पाएंगी। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई है।
