दुर्ग आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पोलसाय पारा तालाब का निरीक्षण किया, सफाई व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश
दुर्ग आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पोलसाय पारा तालाब का निरीक्षण किया, सफाई व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश

दुर्ग/ बढ़ती गर्मी और गिरते भूजल स्तर के कारण जिले के अधि ांश निस्तारी तालाब सूखने लगे हैं। तालाबों के सूखने के साथ ही वॉटर लेवल भी तेजी से गिर रहा है। इसे ध्यान रखते हुए जल संस ाधन विभाग ने तांदुला जल शय से करीब 500 क्यूसेक पानी छोड़ा है। अगले दो दिन में ये पानी नहर- नाले के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों तक पहुं ेगा। अध का का की मानें तो धमधा में 16 मीटर, दुर्ग 15 मीटर और पाटन में 12 मीटर नीचे तक वॉटर लेवल पहुंच गया है, जबकि अभी गर्मी की शुर ुआत है।
जिले के 117 गांवों में करीब 259 तालाबों में पानी भरा जाना तय किया गया है। सोम वार को दुर्ग, भिलाई और रिसाली निगम के आयुक ्तों ने फील्ड पर उतरकर नहर और नालियों की जान ारी ली। साथ ही तत्काल सफाई के निर्देश दिए। दुर्ग आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पोलसाय पारा तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि सभी सूखे तालाबों तक पानी पहुंचाने के इंतजाम किए जाएं। पार्षदों से जानकारी ली जाए। इसके अलावा निगम के अधिकारी स्वयं जानकारी लें। जहां भी संभव है, वहां के तालाबों को भरा जाए। ताकि गर्मी के दिनों में परेशानी न हो। उन्होंने सभी प्रमुख नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि दो दिन में पानी दुर्ग पहुंचेगा, इसके बाद तालाबों तक पहुंचाया जाएगा।
भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने स्थल निरीक्षण किया। ध्रुव ने इस दौरान पानी के बिना कचरे के साफ-सुथरा तालाब में पहुंचाने के इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इधर जोन का अमला नहर नालों की सफाई में जुटा गया है। स्मृति नगर बोगदा पुलिया से सड़क के समान्तर चलने वाले नहर, खम्हरिया जुनवानी पेट्रोल पंप के पीछे नहर, घासीदास नगर, खुर्सीपार, हुड़को, सेक्टर 8 सहित सम्पूर्ण निगम क्षेत्र से गुजरने वाले नहर तथा बड़े नाला की सफाई किया जा रहा है। घासीदास नगर के नहर नाली में किए अतिक्रमण हो हटाया भी गया है।
