गोदाम से 100 मीटर पहले जला पटाखों से भरा ट्रक:दुर्ग में हाईटेंशन तार की चपेट में आया, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

0

गोदाम से 100 मीटर पहले जला पटाखों से भरा ट्रक:दुर्ग में हाईटेंशन तार की चपेट में आया, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

दुर्ग जिले में बुधवार दोपहर को पटाखों से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे ट्रक धू धू कर जल गया। पटाखों की चिंगारी से निकली आग आसपास के खेतों में फैल गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। घटना नगपुरा थाना क्षेत्र के बोरई गांव की है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्ग मोहन नगर में साथी फायर वर्क्स की पटाखे की दुकान है।

उसका गोडाउन बोरई गांव में है। उसने तमिलनाडु के शिवाकाशी से एक ट्रक फटाखा मंगवाया था। ट्रक दोपहर 11.30 बजे के आसपास बोरई पहुंचा था। गोदाम से 100 मीटर पहले हाईटेंशन तार गुजरा था, जो काफी नीचे था। ट्रक ड्राइवर उसे देख नहीं पाया और गाड़ी आगे बढ़ा दी। जिससे ट्रक की बॉडी हाईटेंशन तार से टच हो गई। इससे ट्रक में करंट फैल गया और उसमें चिंगारी उठने से आग लग गई।

आग लगते ही ट्रक का ड्राइवर और उसमें बैठा कर्मचारी कूद गए। देखते ही देखते ट्रक में तेज विस्फोट होने लगा। पूरा क्षेत्र पटाखों की आवाज से दहल गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब 10 से 12 लाख के नुकसान की आशंका है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि, जब वो लोग पहुंचे तो वहां ट्रक पूरा आग की लपटों में घिर गया था। पटाखों की वजह से आग आसपास मौजूद खेत में फैल गई थी। दो फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक और आसपास खेत में लगी आग को दोपहर करीब 12.30 बजे तक बुझा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *