भिलाई रूंगटा आर-1 में अपने सुरों का जादू बिखेरने पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अखिल सचदेव

0

भिलाई रूंगटा आर-1 में अपने सुरों का जादू बिखेरने पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अखिल सचदेव

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अखिल सचदेव शुक्रवार को रूंगटा आर-1 में आयोजित ‘व्योम’ कार्यक्रम में अपने सुरों का जादू बिखेरने पहुंचे। आयोजन के दौरान सचदेव ने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जिस पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स जमकर झूमे। इस दौरान अखिल सचदेव ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत भी की। अखिल सचदेव ने कहा कि आज के समय में लोग बेसुरा होकर और गलत शब्द गाकर भी फेमस हो सकते हैं। असली सफलता वो है, जो कड़ी मेहनत से पाई जाती है। बिना संघर्ष के अगर कोई आर्टिस्ट बना है, तो वो कुछ समय के लिए फेमस होने के लिए बना है। उन्होंने कहा कि वो फेमस नहीं होना चाहते, क्योंकि वो लंबी रेस के घोड़े हैं।

अखिल सचदेव ने कहा कि कठिनाईयों से निकलकर कामयाबी तक पहुंचने में जो मजा है, उसकी बात ही अलग है। यही वजह है कि वे कड़ी मेहनत करते हैं और हरेक चुनौती को पार करने का माद्दा रखते हैं। बॉलीवुड में कौन सा कलाकार उनका आइडियल है, इस पर उन्होंने कहा कि वे खुद और उनकी मां दोनों ही उनके लिए आइडियल हैं।

छत्तीसगढ़ी गायकों और कलाकारों को लेकर अखिल ने कहा कि शहर या इंसान छोटा बड़ा नहीं होता। कलाकार छोटा-बड़ा होता है। छत्तीसगढ़ के कलाकार भी प्रतिभाशाली हैं। अपनी मेहनत से वे जरूर कामयाब होंगे।

अखिल ने कहा कि उनका भिलाई आने का पिछले 6 महीने में कई बार प्रोग्राम बना, लेकिन किसी ना किसी कारण से वो रद्द हो जा रहा था। आज वो रूंगटा कॉलेज के प्रोग्राम में आ ही गए। भिलाई काफी अच्छा शहर है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि वो भिलाई आकर काफी खुश हैं।

व्योम प्रोग्राम में अखिल सचदेव ने ‘सुन मेरे हमसफर’, ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में’, ‘दो रात की है, पागल घड़ी है’ और ‘चन्ना वे’ जैसे गाने गाए। इस दौरान रूंगटा इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर झूमते रहे। छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अखिल ने अपन गाने के दौरान कई बार “हर हर महादेव” के जयकारे भी लगवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *