शार्ट सर्किट से लगी राइस मिल में आग:8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
शार्ट सर्किट से लगी राइस मिल में आग:8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव में स्थित हनुमान राइस मिल में सोमवार सुबह करीब 4-5 बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को रवाना किया। पहली फायर ब्रिगेड 5.20 बजे मौके पर पहुंची।
वहां जाने पर पता चला कि आग काफी बड़ी है। इसके बाद 6.14 मिनट पर तीन और गाड़ियों को भेजा गया। इतनी तेज आग थी कि धान और बारदाना जलने लगे। लेकिन दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान 4 दमकल वाहन एक के बाद एक लोड और अनलोड होकर आते जाते रहे। इस तरह 19 गाड़ी पानी आग बुझाने में लगा है।
राइस मिल के मालिक छगन लाल चाड़क ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। वो आग से नुकसान का पूरा आकलन नहीं कर पाए हैं, लेकिन 50-60 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने से धान धान, बारदान और उसकी भूसी जालकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान अग्निश्मन विभाग और दुर्ग पुलिस मौके पर मौजूद रही।
