दुर्ग में डायल-112 के पुलिसकर्मी से मारपीट : चोरी की बाइक काट रहे थे आरोपी, पकड़ने पहुंचे तो आरक्षक को पीटा, 4 गिरफ्तार
दुर्ग में डायल-112 के पुलिसकर्मी से मारपीट : चोरी की बाइक काट रहे थे आरोपी, पकड़ने पहुंचे तो आरक्षक को पीटा, 4 गिरफ्तार

दुर्ग जिले में चोरी की बाइक को काट रहे आरोपियों ने सूचना पर पहुंचे डायल 112 के आरक्षक की पिटाई कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने आरक्षक की वर्दी फाड़ी, घड़ी भी लूट लिया। मामले में अम्लेश्वर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को डायल 112 को सूचना मिली की अमलेश्वरडीह तालाब के पास कुछ लड़के एक बाइक लाकर उसका पार्टस खोल रहे हैं। गाड़ी चोरी की लग रही है। सूचना पर डायल 112 में तैनात आरक्षक प्रीतम सिंह हरिवंश, चालक रूपेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे।
मौके पर अमलेश्वरडीह तालाब के पास बरगद पेड़ के नीचे एक बाइक के पार्ट्स को कुछ लड़के खोल रहे थे, जो डायल 112 को देखकर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाने पर एक लड़के को पकड़ा जिससे नाम-पता पूछने पर अपना नाम पवन निषाद बताया। आरोपी पवन के पकड़े जाने पर भागे हुए लड़के हाथ मे बल्ली एवं चाकू लेकर वापस आए। इसके बाद आरक्षक प्रीतम सिंह को चाकू दिखाकर गाली गलौज की और आरोपी पवन को छोड़ने कहा। नहीं छोड़ा तो जान से मार देने की धमकी दी।
इस दौरान जब आरक्षक प्रीतम सिंह आरोपी पवन से बाइक के संबंध में पूछताछ कर रहा था तो बाकी आरोपी रूक तुझे बताते है बोलते हुए सभी आरोपी आरक्षक से मारपीट कर प्रीतम के हाथ ले पहने हुए सोनाटा कंपनी की घड़ी छिन कर भाग गए। आरोपी के फरार हो जाने के बाद सूचना अम्लेश्वर टीआई से एसडीओपी आशीष बंछोर और फिर एसपी जितेंद्र शुक्ला और आइजी तक पहुंची। दोनों अधिकारियों ने तत्काल गिरफ्तारी करने कहा। जिस पर पकड़े गए पवन निषाद से बाकी साथियों के बारे में जानकारी मिली। फिर उसके साथी खिलेश दास मानिकपुरी, मनीष साहू, रूपेंद्र साहू का नाम पता चला।
