दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के दिए निर्देश
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के दिए निर्देश

Durg News:/ दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर फोन कर वो गाड़ी की मांग कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने जाने में अगर किसी दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक को परेशानी हो रही है, तो उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दुर्ग कलेक्टर ने इसे लेकर सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में बताया गया।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार अधिक से अधिक मतदान के लिए हरेक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने की सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार ऐसे दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता जो बूथ तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें वहां पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बीएलओ मतदान और केंद्रवार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनसे बात करेंगे।
बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त डी राजपूत, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन सहित सभी एसडीएम और नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा की गई मांग के मुताबिक ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर अधिकारी उन तक पहुंच ना बना पाएं, तो वो 20 अप्रैल तक हेल्पलाइन नंबर 1950 या जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0788-2210180 पर फोन कर निःशुल्क वाहन के लिए नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भी नाम दर्ज करा सकते हैं।
