दुर्ग भिलाई में सोमवार को दोपहर बाद तक धूप, शाम को बारिश, आज भी बारिश के आसार
दुर्ग भिलाई में सोमवार को दोपहर बाद तक धूप, शाम को बारिश, आज भी बारिश के आसार

भिलाई। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह से दोपहर बाद तक तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद अचानक फिर मौसम बदल और बारिश होने लगी। 4 बजे से जिले में बारिश शुरू हुई, जो करीब 15 से 20 मिनट तक जारी रही। इस दौरान लगभग 1 मिमी पानी गिरा। दिन से लगातार बढ़ रहा जिले का तापमान एक बार फिर िस्थर हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 20.6 डिग्री सेल्सियस बताया था, वह सोमवार को क्रमश 37.6 डिग्री और 20.2 िडग्री सेल्सियस मिला।
इस प्रकार बीते 24 घंटे में जिले के तापमान में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। जबकि शनिवार और रविवार के तापमान पर गौर करें तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हुई थी। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक आगे के दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी।
