परमेश्वरी मंदिर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 सेवादार, दानदाता सम्मानित

0

परमेश्वरी मंदिर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 सेवादार, दानदाता सम्मानित

भिलाई| परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में चैत्र नवरात्र के आयोजन को सफल बनाने वाले सेवादारों का देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने सम्मान किया। नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर मंदिर में सुबह विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन और भोग-भंडारा का आयोजन कराया गया। साथ ही भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा व आरती की गई। मुख्य यजमान अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन व सुमन देवांगन रहे। सम्मानित होने वालों में मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, सत्यपाल देवांगन, जनार्दन देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, जोगिंदर तांडी, पं. शिवनारायण मिश्रा, पं. विनय मिश्रा, दयाराम, रेशमलाल, होमलाल देवांगन आदि शामिल रहे।

मौके पर परमेश्वरी भवन में दो-दो टन के 4 एसी दान करने वाले दानदाताओं तारकेश्वर देवांगन, विष्णु लाल देवांगन, डॉ. मनीष देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, प्रकाश देवांगन, पार्षद धर्मेंद्र भगत आदि का सम्मान किया गया। समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *