दुर्ग में चुनाव कार्य में लापरवाही पर 10 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड
दुर्ग में चुनाव कार्य में लापरवाही पर 10 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड

दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन के कार्य में रुचि ना दिखाने और ड्यूटी से बचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 10 अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान दल अधिकारियों का पहला प्रशिक्षण भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.आई.टी.) दुर्ग में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण में 10 अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचे थे, जबकि इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन के रूप में लगाई गई थी। मामले की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को हुई तो उन्होंने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन नोटिस का जवाब संतोष जनक जवाब नहीं मिला। इस पर जिला पंचायत CEO और नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा था।
