लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग पहुंची सेंट्रल फोर्स की बटालियन
लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग पहुंची सेंट्रल फोर्स की बटालियन

दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। मतदान कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय बलों के जवानों के पहुंचने का दौर भी शुरू हो गया है। गुरुवार को सिविक सेंटर के कला मंदिर में केंद्रीय बलों के जवानों से दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिससे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। दरअसल, दुर्ग लोकसभा के तहत दुर्ग जिले की 6 और बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटें आती हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव और अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सेंट्रल फोर्स की 16 कंपनियां दुर्ग लोकसभा में भेजी गई हैं। जिसमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी और बीएसएफ की कंपनियां शामिल हैं। फोर्स के लिए एक इंडक्शन ऑफ ब्रीफिंग कार्यक्रम रखा गया। जिसमें दुर्ग जिले के विधानसभा सीट और और बूथ के साथ तमाम भौगोलिक स्थिति को लेकर चर्चा कर जवानों को जानकारी दी गई।
मतदान वाले दिन सभी बटालियन की क्या भूमिका रहेगी। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। बता दें कि दुर्ग जिले में 1509 बूथ हैं। जिसमें 326 अति संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखे गए हैं। इन बूथों पर रिजर्व बटालियन की विशेष नजर रहेगी। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम के लिए अलग से कंपनी लगाई गई है। जिनके द्वारा मतदान और मतगणना पूरी तरह से संपन्न कराया जाएगा।
