बंदूकधारी जवानों के साथ SP-कलेक्टर का फ्लैग मार्च: दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम
बंदूकधारी जवानों के साथ SP-कलेक्टर का फ्लैग मार्च: दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत दुर्ग में 7 मई को मतदान होना है। जिले में शांतिपूर्वक मतदान को लेकर दुर्ग पुलिस और जिला प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मार्च का मोर्चा संभाला। फ्लैग मार्च में दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला, वैशाली नगर, छावनी और खुर्सीपार थाना के महत्वपूर्ण स्थलों, रेलवे स्टेशन पावर हाउस आदि क्षेत्रों से होकर गुजरा। पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अधिकारियों और पैरा मिलिट्री फोर्स के सैकड़ों जवानों के साथ फ्लैग मार्च पुलिस लाइन दुर्ग से शुरू हुआ।
इसके बाद ये पटेल चौक, सदर मार्केट, गवली पारा, चण्डी मंदिर, होटल मान, तकियापारा, श्रीशिवम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, उतई रोड (गांधी प्रतिमा), पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुआ।इसी तरह भिलाई में पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ और सुपेला चौक, लक्ष्मी मार्केट, गदा चौक, वैशाली नगर, रामनगर, मुक्तिधाम्, वृन्दानगर, 18 नम्बर रोड, मिलन चौक, अन्ना चौक, गांधी चौक, केम्प-2 में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान आमजनों से बिना किसी भय के मतदान किए जाने के लिए जागरूक किया गया। क्षेत्र के आद्तन बदमाश, गुंडे बदमाशों की भी खबर ली गई। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की बारीकी से चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। होटल, लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दिए जाने की हिदायत दी गई।
