कुम्हारी अंतर्गत आवास योजना के लिए फोटो खींचने के बहाने घर में घुसकर चोरी
कुम्हारी अंतर्गत आवास योजना के लिए फोटो खींचने के बहाने घर में घुसकर चोरी

भिलाई| कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम चेटवा में आवास योजना के लिए फोटो खींचने के बहाने घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है। मकसूदन यादव, पिता समारू राम यादव ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने आवास योजना में नाम आने की बात कही और योजना का लाभ लेने के लिए फोटो खिंचवाने कहा, उसके लिए गहने निकालने भी कहा।
इस पर मकसूदन की पत्नी लीला बाई यादव ने अपने गहने निकालकर कमरे में रख दिए। एक व्यक्ति ने उन्हें फोटो खींचने में व्यस्त रखा और दूसरे ने पीछे से कमरे में रखे गहने उठा लिए। उसके बाद दोनों आरोपी उनके घर से सर बुला रहे हैं कहकर भाग गए। जब मकसूदन को शक हुआ तो उसने कमरे में जाकर गहनों को देखा तो वहां गहने नहीं मिले। मामले की शिकायत प्रार्थी ने कुम्हारी थाना में की है।
