ठगों की जानकारी जुटाने छत्तीसगढ़ भिलाई पहुंची नर्मदापुरम पुलिस
ठगों की जानकारी जुटाने छत्तीसगढ़ भिलाई पहुंची नर्मदापुरम पुलिस

नर्मदापुरम, इटारसी में सराफा व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर ठगने वाले ठगों ने प्रदेश के कई जिलों में वारदातें की है। खुलासे के बाद दूसरे जिलों की पुलिस भी नर्मदापुरम पुलिस से संपर्क कर रही है। दोनों आरोपी प्रतीक आचार्य (23)और मनीष कौशिक(22) दोनों निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ को इटारसी पुलिस ने पुलिस रिमांड पर लिया है। इटारसी में सराफा व्यापारी की शॉप पर की ठगी के संबंध में पूछताछ व जेबर की जप्ती की जाएगी। वहीं आरोपियों से जो स्कूटर पुलिस ने जप्त की है। वो चुराई होने की आशंका है।
आरोपियों ने भिलाई छत्तीसगढ़ से ये स्कूटर चुराई है। आरोपियों की कुंडली छानने नर्मदापुरम कोतवाली थाने की पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची हुई है। दो सदस्यीय टीम आरोपी व स्कूटर की जानकारी जुटा रही है। आरोपियों के परिजन भी आज मंगलवार को नर्मदापुरम पहुंचे है। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया ठगी करने वाले आरोपियों को इटारसी पुलिस पीआर पर ले गई है। सतना, रीवा, कटनी, बैतूल पुलिस भी वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करेगी। जो स्कूटर जप्त हुई, वो हमें चुराई हुई होने की आशंका है। जिसकी पुष्टि के लिए टीम भिलाई गई है।
