आंधी बारिश ने बिगाड़ी स्ट्रांग रूम की व्यवस्था:दुर्ग कलेक्टर मौके पर पहुंची

0

आंधी बारिश ने बिगाड़ी स्ट्रांग रूम की व्यवस्था:दुर्ग कलेक्टर मौके पर पहुंची

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हो गया है। सुबह मौसम ने बदली करके मतदान का माहौल बनाया तो वहीं शाम को आई तेज आंधी बारिश ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया। स्ट्रॉग रूम में कलेक्शन की व्यवस्था बिगड़ गई। आउट डोर में लगे पंडाल टेबल चेयर सब हवा से उड़ गए। इसके बाद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंची और कॉलेज कैंपस की अलग अलग बिल्डिंग में पूरे सेटअप को शिफ्ट कराया।

शाम 6 बजे मतदान का कार्य पूरा होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी EVM और चुनाव सामग्री को समेटा गया। इसके बाद मतदान दाल एक एक कर EVM को जमा करने स्ट्रांग रूम पहुंचे। शाम 7 बजे से मौसम बिगड़ने जिला प्रशासन की पूरी व्यवस्था फेल हो गई। तेज आंधी पानी के बीच बसों और अन्य गाड़ियों से मतदान दल स्ट्रांग रूम तो पहुंचा, लेकिन EVM जमा नहीं कर पाया। कई घंटे तक उन्हें वहां आंधी पानी थमने का वेट करना पड़ा।

मौसम बिगड़ने से रात में अचानक रिसीविंग सेंटर की जगह बदलने का निर्णय लेना पड़ा। इसके बाद पुलिस प्रशासन का पूरा अमला मौके पर पहुंचा और रात भर EVM जमा करने में मतदान दलों की मदद करता रहा। IG रामगोपाल गर्ग भी रात में पहुंचे और उन्होंने भी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही एसपी जितेंद्र शुक्ला अपनी टीम के साथ ईवीएम के जमा होने और उनकी सीलिंग होने तक मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *