स्ट्रांग रूम में 11 कैमरों की निगरानी में रहेगी ईवीएम, 24 घंटे फोर्स के जवान रखेंगे नजर
स्ट्रांग रूम में 11 कैमरों की निगरानी में रहेगी ईवीएम, 24 घंटे फोर्स के जवान रखेंगे नजर

शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में चुनाव के बाद ईवीएम और वीवी-पैट को रखा गया है। इस भवन को सील कर दिया गया है। ईवीएम अब 24 घंटे जवानों की निगरानी में मतगणना के दिन तक रहेगी। इसमें 24 घंटे नजर रखने के लिए 11 क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए हैं। यहां पाटन, अहिवारा, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर और भिलाई नगर के ईवीएम रखे गए हैं।
इसी तरह साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा के ईवीएम को बेमेतरा जिला में रखा गया है। 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना दिवस तक स्ट्रांग रूम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल फोर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा। इतना ही नहीं बेमेतरा जिले के दुर्ग में आने वाले आंशिक मतदान केंद्रों के ईवीएम बेमेतरा भेज दिए गए हैं। उनकी गिनती वहीं होगी।
