10वीं में 8वीं रैंक पर आई दुर्गा रानी वर्मा, दुर्ग में 4 स्टूडेंट बने टॉपर

0

10वीं में 8वीं रैंक पर आई दुर्गा रानी वर्मा, दुर्ग में 4 स्टूडेंट बने टॉपर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट में लड़कियों ने सबसे अधिक मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। दुर्ग जिले में 10वीं में 17 हजार 553 बच्चों में से 4 ने टॉप-10 में जगह बनाई। इसमें 3 छात्रा और एक छात्र शामिल है।

वहीं, 12वीं में 12615 बच्चों में केवल एक छात्रा ने जिले से टॉप-10 में जगह बनाई है। 10वीं बोर्ड में 8वीं रैंक पाने वाली मेधावी छात्रा दुर्गा रानी वर्मा से मिलने उतई के महकाकला गांव पहुंची, वो खुश तो दिखी, लेकिन उसकी आंखे किसी को खोज रही थी। जब उसे पूछा गया कि बेटा इतने खुशी के पल में किसकी याद आ रही है, तो उसके आखों से आंसू छलक उठे। उसने कहा कि वो अपने पापा को मिस कर रही है।

दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे ने कहा कि, दुर्ग जिले के बच्चों ने टॉप में नाम लाकर जिले का नाम रोशन किया है। जिला प्रशासन हमेशा से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता रहा है। आगे भी जिले के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशन क्लास लेकर उनको मोटिवेट किया जाएगा। साथ ही साथ जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षा को और बेहतर करने के लिए भी काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *