शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के गले में चाकू से हमला, मौत
शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के गले में चाकू से हमला, मौत

भिलाई| शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने पर युवक के गले में चालू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत पर पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी रजक पिता चेतन के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात साढ़े 7 बजे की है। 39 वर्षीय नोहर साहू अपने मामा प्रमोद साहू और संतोष यादव के साथ पोटिया िस्थत शराब दुकान गए थे। रात करीब 8.30 बजे प्रमोद साहू दुकान में शराब लेने गया। बाकी लोग बाहर उसका इंतजार कर रहे थे।
थोड़ी देर बाद प्रमोद चिल्लाते हुए अपनी गर्दन पकड़कर दुकान से बाहर निकला। उसकी गर्दन से खून बह रहा था। खून देखते ही सब डर गए। उसे सीधे पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।
अपने साथियों के पूछने पर मृतक ने मरने से पहले बताया कि सन्नी धोबी नाम का युवक शराब पीने के लिए उससे रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर उसने रुपए के लिए छीना-झपटी शुरू कर दी। इसके बाद भी जब उसे रुपए नहीं मिले, तो उसने चाकू निकाला और गर्दन पर वार कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
