दुर्ग शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत
दुर्ग शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत

भिलाई | दुर्ग शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक एनीकट में नहाने गया था, उसी दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और निकल नहीं पाया। मृतक की पहचान राजीव नगर दुर्ग निवासी 55 वर्षीय भूपेंद्र कुमार यादव पिता माखन यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम के कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर युवक पानी में युवक की खोजबीन में जुट गई। डीप डाइविंग के अनुभवी जवानों ने काफी मशक्कत के बाद एनीकट के गहरे हिस्से से युवक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा।
