भिलाई पावर हाउस स्टेशन के पास युवक पर धारदार हथियार से हमला
भिलाई पावर हाउस स्टेशन के पास युवक पर धारदार हथियार से हमला

छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस स्टेशन पर देर रात खुलने वाली दुकानों की वजह असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते बीती रात सिगरेट खरीदने गए युवक से मारपीट और धारदार हथियार से हमला हो गया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506(बी), 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत शारदा पारा कैंप 2 निवासी शेख रसीद ने की। प्रार्थी के मुताबिक बीती रात करीब एक बजे वह अपने दोस्त चेतन नगपुरे के साथ पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास गुटखा-सिगरेट लेने गया था।
उसी समय छोटू, अरूण व प्रदीप हमारे पास आए और मेरे दोस्त चेतन से पुराने लड़ाई झगड़े की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इस बीच छोटू ने अपने पास रखे हथियार से हमला कर दिया, जिससे चेतन के दाहिने गले और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बनी दुकानें पुलिस के संरक्षण में देर रात तक खुलती है।
इसके चलते रात 12 बजे के बाद भी हुड़दंग करने वाले लोगों का रोजाना जमावड़ा रहता है। इसी वजह आपस में मारपीट होना भी आम बात हो गई है। दुकानदार भी पुलिस के संरक्षण का फायदा उठाकर रात में सामन भी दोगुने दाम पर बेचते हैं। आम लोगों के विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
