तीन दिन से लापता व्यवसायी के बेटे का शव शिवनाथ नदी में मिला
तीन दिन से लापता व्यवसायी के बेटे का शव शिवनाथ नदी में मिला

अंजोरा चौकी अंतर्गत मंगलवार दोपहर शिवनाथ नदी में युवक की लाश मिली। मृतक की शिनाख्त सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है। युवक अपने घर से करीब 3 दिन से लापता था। प्रकरण में पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ जैन (40 वर्ष) गवली पारा दुर्ग का रहने वाला था। उसके पिता की तेल की एजेंसी है। करीब तीन दिन पहले सिद्धार्थ घर छोड़कर कहीं चला गया था। इसके चलते परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था। इसके चलते परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया था। सिद्धार्थ की इस आदत की वजह से अक्सर उसका परिजनों से विवाद होता रहता था। मंगलवार को स्थानीय लोगों के माध्यम से शिवनाथ नदी में शव मिलने की जानकारी मिली। इस पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को गोताखोरों के माध्यम से नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही।
