कांग्रेस नेता विक्रम की हत्या, दुर्ग से 3 आरोपी पकड़ाए
कांग्रेस नेता विक्रम की हत्या, दुर्ग से 3 आरोपी पकड़ाए

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या मामले में भिलाई से तीन आरोपी पकड़े गए हैं। वारदात के बाद भागकर आरोपी दुर्ग जिले में छिपे हुए थे। जिन्हें एसीसीयू टीम की मदद से नारायणपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब तक 6 से अधिक आरोपी हिरासत में हैं। दरअसल, नारायणपुर में सोमवार रात कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं थी। मंगलवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बुधवार की सुबह नारायणपुर पुलिस ने दुर्ग क्राइम टीम की मदद से टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर-7 में दबिश देकर तीनों युवक संजीव सिंह, सैमुएल, राजीव रंजन को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों को लेकर नारायणपुर के लिए रवाना हो गई है। मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोली मारने के दौरान संजीव सिंह बाइक चला रहा था। 2021 में बैंक डकैती मामले में सैमुएल जेल भी जा चुका है। नारायणपुर पुलिस ने बताया कि, अब तक हत्या में शामिल 6 से अधिक आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि एएसपी प्रभात कुमार ने जल्द ही उसे पकड़ कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक प्रदेश के 6 जिलों में छापेमारी की है। जिसमें नारायणपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और दुर्ग शामिल है। वहीं, मामले में 12 आरोपी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
