अंतर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे

भिलाई की सुपेला थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सफलाता पाई है। पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों गिरफ्तार किया है। इनके बास से सोने चांदी के जेवरात, विदेशी नोट व नगदी रकम सहित करीब 8 लाख रुपये माल जब्त किया गया है। चोरी के मामले में जानकारी देते हुए दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में लगातार चोरी के मामले हो रहे थे। बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक विशेष टीम गठित की।
इस टीम में एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा, डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, एंटी काईम साथवर यूनिट प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी वैशाली नगर ममता अली शर्मा और चौकी प्रभारी स्मृतिनगर पुरुषोत्तम कुर्रे को लगाया गया। टीम ने अराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष सूत्र लगाए और जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर निगाह रखी।
इसके साथ ही घटना स्थलों और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को देखा गया। इसमें कुछ संदिग्ध लोग बाइक में सवार दिखे। जांच में पता चला कि बाइक सवार संदिग्ध लोग दूसरे प्रदेश के रहने वाले हैं। टीम ने उनका पता लगाया। इसके बाद सुपेला पुलिस हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गत शाहबाद स्थित डेहा कालोनी पहुंची और वहां से सुखविन्दर सिंग नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अपने साथी शाहबाद निवासी कार्तिक कुमार एवं विशाल कुमार के साथ मिलकर दुर्ग, भिलाई में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार दुर्ग लाई और फिर न्यायिक हिरासत में भेजा।
