मनीष राठौर है विक्रम बैस की हत्या का मास्टरमाइंड, फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर

0

मनीष राठौर है विक्रम बैस की हत्या का मास्टरमाइंड, फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता विक्रम बैस हत्याकांड का नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। इसमें 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चके हैं। मास्टरमाइंड मनीष राठौर अब भी फरार है। पुलिस को जांच में पता चला है कि, हत्या की साजिश डेढ़ महीने पहले ही रच ली गई थी। मनीष राठौर ने भिलाई में प्लानिंग की थी। नारायणपुर के कांग्रेस नेता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी विक्रम बैस की हत्या 13 मई को हुई थी। SP प्रभात कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि, बैस की हत्या धारदार हथियार और गोली मार कर की गई थी। पिस्टल बिहार के सिवान से लाई गई थी। FIR के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई। इसमें साइबर सेल की भी मदद ली गई।

मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, CCTV फुटेज और साइबर एनालिसिस की मदद ली गई। इस आधार पर नारायणपुर के मनीष राठौर का नाम सामने आया। विक्रम बैस से मनीष राठौर की पुरानी रंजिश थी। हत्यारों से उनकी व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा चल रही थी, यही हत्या की वजह बनी। मनीष और उसके साथी आरोपी ट्रांसपोर्टिंग का काम करते थे। वहीं, कांग्रेस नेता विक्रम बैस भी ट्रांसपोर्ट कारोबार में थे।

इसके चलते हत्यारों से उनकी व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा चल रही थी, यही हत्या की वजह बनी। मनीष ने ही बाकी आरोपी विश्वजीत नाग, राजीव रंजन उर्फ राजू, संदीप यादव उर्फ संजू और सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम के साथ भिलाई में मीटिंग की। भिलाई के काफी हाउस में मास्टरमाइंड मनीष राठौर, विश्वजीत की मीटिंग आरोपी सैमुएल, संजू और राजीव से हुई। काफी हाउस की मीटिंग में हथियार की व्यवस्था की बात हुई। फिर संपर्क के बाद सैमुएल और राजीव रंजन राजीव के जीजा के घर बिहार के सिवान गए। वहां से पिस्टल लेकर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पिस्टल जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *