बोड़ेगांव ननकट्ठी में डायरिया के 7 मरीज मिले
बोड़ेगांव ननकट्ठी में डायरिया के 7 मरीज मिले

बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त के 7 मरीज मिले हैं। गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्टी रेफर किया गया। उन्हें डायरिया और दस्त की शिकायत थी। इसमें एक 50 साल का पुरुष और एक 38 साल की महिला है। साथ ही एक महिला का उपचार शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पहले से किया जा रहा है। 14 मई से बोड़ेगांव में 47 मरीज उल्टी-दस्त के मिले हैं। इनमें से 3 का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। 44 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 92 घरों का भ्रमण किया गया। 180 ओआरएस पैकेट, 210 जिंक, मेट्रोनिडाजोल के 134 टेबलेट बांटे गए हैं।
बोडग़ांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाइपलाइन को तत्काल बंद करने कहा गया है। पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा है। 16 मई को पाइप लाइन का मेंटेनेंस में लिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जांच के लिए पानी का सेंपल लिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने जांच के लिए लोगों का स्टूल सेंपल भी लिया है। सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि परिवार कल्याण विभाग लगातार बोडग़ांव की निगरानी कर रहा है। यहां डायरिया नियंत्रण में है।
