21 महीने बाद 32 करोड़ में बना सुपेला अंडर ब्रिज
21 महीने बाद 32 करोड़ में बना सुपेला अंडर ब्रिज

दुर्ग जिले के वैशाली नगर और भिलाई टाउनशिप को जोड़ने वाला सबसे अहम रास्ता सुपेला अंडर ब्रिज 21 महीने बाद बनकर तैयार हो गया है। शुक्रवार शाम को आकाशगंगा मार्केट के व्यापारियों ने इसे आम जनता के लिए खोल दिया। इस दौरान व्यापारी संघ के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। अंडर ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाने के बाद चेंबर ऑफ कामर्स भिलाई के मेंबर्स ने निर्णय लिया कि आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री औऱ् सुपेला मार्केट के व्यापारी एक साथ मिलकर इस अंडर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
आचार संहिता होने से उद्घाटन के लिए कोई भी पार्टी बड़ा नेता वहां नहीं पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों ने राहगीरों को लड्डू खिलाकर ब्रिज के शुरू होने की बधाई दी। व्यापारियों ने कहा कि 2 साल के लंबे संघर्ष के बाद ये घड़ी आई है कि लोग आकाश गंगा से होकर टाउशिप आना जाना करेंगे। इससे निश्चित तौर पर उनका व्यापार बढ़ेगा और घड़ी चौक आकाश गंगा में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। 21 महीने के निर्माण के दौरान उनकी दुकानें बंद सी हो गई थीं। अब फिर से लोग उनकी दुकानों में आना शुरू करेंगे और उनका व्यापार फिर से बढ़ेगा।
