छत्तीसगढ़ के दुर्ग में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख रुपए कीमत के तीन ऑटो जब्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम और साइबर यूनिट दुर्ग और थाना उतई ने मिलकर की है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 3 मई 2024 को नयापारा खोपली रोड उतई निवासी विकास कुमार साहू (24 साल) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका एप्पे आटो सीजी 07 बीडब्ल्यू 2432 को कोई गायत्री मंदिर के पास रोहित आटो पाटर्स दुकान के सामने से चोरी कर ले गया है।

उनसे बताया कि आटो की चोरी शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे के बीच हुई है। इसके बाद उतई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पाटन एसडीओपी के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय और थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा मामले की जांच शुरू की। उनके द्वारा त्रिनयन एप की सहायता से घटना स्थल के आसपास रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया।

इसी दौरान घटना स्थल के आसपास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए। इसके बाद उन दोनों की पहचान और पतासाजी की गई। इसमें पता चला कि दोनों में एक व्यक्ति भागी बंजारे निवासी घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदा बाजार है।

वहां छापेमारी करने पर बिजेन्द्र बंजारे तो पुलिस के हाथ लगा लेकिन भागी बंजारे फरार हो गया। पुलिस ने जब बिजेन्द्र बंजारे से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 3 मई को अपने चाचा भागी बंजारे के साथ उतई बाजार जिला दुर्ग में आकर रोड के किनारे खड़ी एक नीले रंग की एप्पे आटो को रस्सी से चालू कर चोरी किया और उसेक बाद उसे लेकर अपने गांव घिरघोल आ गए। पूछताछ के दौरान बिजेंद्र ने बताया कि उसका चाचा ऑटो चोरी करने का काम करता है।

इससे पहले भी वो रायपुर से एक आटो चोरी किया था और उसे अपने घर के पास छिपाकर खड़ा किया है। इससे पहले उसने एक अन्य नीला रंग का ऑटो बिलासपुर से चोरी की थी। इसके बाद उसके चेचिस नंबर को सुनील भारती बीरगांव रायपुर से पंचिंग कर बदलवाया था। इसके बाद उस आटो को ग्राम गोढ़ही मंदिर हसौद रायपुर में बेंच दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *