दुर्ग जिले में अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों पर कार्रवाई
दुर्ग जिले में अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों पर कार्रवाई

दुर्ग| जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। ग्राम बिरेभाट में अवैध रूप से मदिरा बेचने का शिकायत प्राप्त होने पर सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल द्वारा प्राप्त शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए। त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग को ग्राम बिरेभाट में अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिली, जिसपर सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर और स्टॉफ द्वारा तड़के सुबह दबिश दी गई।
जिसमें आरोपी अजय नौरंगे, पिता दिलीप नौरंगे के कब्जे से 50 नग पाव देशी मदिरा मसाला, जिसकी मात्रा 9 बल्क लीटर तथा बाजार मूल्य 5500 रूपये है, जब्त किया गया। इसके बाद आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार महिला आरोपी के कब्जे से 18 पाव देशी मदिरा मसाला, जिसकी मात्रा 3.24 बल्क लीटर एवं बाजार मूल्य 1980 रूपये है, जब्त किया गया।
