भिलाई- 3 में पिकअप की चपेट में आया युवक
भिलाई- 3 में पिकअप की चपेट में आया युवक

जिले के दो अलग-अलग थानों में हुए सड़क हादसों दो युवकों की मौत हो गई। भिलाई-3 थाना अंतर्गत बीती रात चाय पीने बाहर निकला युवक पिकअप की चपेट में आ गया। जबकि नंदिनी थाना अंतर्गत जेके लक्ष्मी यार्ड के किनारे खड़े ट्रक से टकराए व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि पिटोरा निवासी मोती लाल पात्रे (55 वर्ष) अपने साथी के साथ मंगलवार को अहिवारा से पिटोरा अपने घर जा रहा था। इसी बीच जेके लक्ष्मी यार्ड के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे के हिस्से से टकराने से मोती लाल की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। वहीं, भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि मूलत: झारखंड निवासी गौरी शंकर (33 वर्ष) एनएसपीसीएल की ठेका कंपनी में कार्यरत था। वह स्टोर पारा भिलाई तीन में किराए के मकान में रहता था। 19 मई की रात 8.30 बजे चाय पीने के लिए बाहर गया हुआ था।
तभी तेज रफ्तार से आई टाटा पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी। पुलिस ने सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
