कोठारी नर्सिंग होम, वीवाय और CM हॉस्पिटल को नोटिस
कोठारी नर्सिंग होम, वीवाय और CM हॉस्पिटल को नोटिस

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रभा पटैरिया नाम की महिला को बिना वैध डिग्री के मरीजों का एलोपैथी पद्धति से इलाज करना महंगा पड़ता दिख रहा है। प्रभा ने जिले के जिन बड़े हॉस्पिटल में सेवा देने का दावा किया है, CMHO कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। उन सभी हॉस्पिटल से यह पूछा गया है कि डॉ. प्रभा पटैरिया को किस डिग्री के बेस पर नौकरी दी गई और उनसे किस प्रकार का कार्य हॉस्पिटल में लिया जा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की नोटिस के बाद सभी निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। हालत यह हो गई है कि कुछ दिन पहले जिस वीवाय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विश्वनाथ के साथ बैठकर डॉ. प्रभा पटेरिया ने पत्रकार वार्ता में दावा किया था कि उन्होंने गर्भवती महिला को देखा है। डॉ. विश्वनाथ ने मंगलवार को मीडिया के सामने कहा कि वो डॉ. प्रभा पटैरिया के बारे में अधिक नहीं जानते हैं। उनकी पिछली प्रेसवार्ता में वो एक शुभचिंतक के रूप में बैठी थीं। उन्होंने उनके हॉस्पिटल में कभी काम नहीं किया। उन्होंने किसी मरीज का कभी इलाज किया है।
