नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कार को ठोका:भागते हुए हाइवे पेट्रोलिंग ने किया गिरफ्तार
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कार को ठोका:भागते हुए हाइवे पेट्रोलिंग ने किया गिरफ्तार

दुर्ग शहर में हाइवे से लहराते हुए एक्सीडेंट कर भाग रहे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने जब ट्रक को पकड़ा तो ड्राइवर पूरी तरह से नशे में धुत था। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर 10,500 रुपए का चालान किया है। साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड करने परिवहन विभाग को लिखा है।
दुर्ग से रायपुर की ओर एक भारी वाहन लहराते हुए नेहरू नगर चौक में एक इनोवा कार को ठोकर मारकर भाग रहा है। जिसे चौक में ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक धनश्याम दुबे और आरक्षक विनोद ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर वाहन रोकने की बजाए लहराते हुए भागने लगा।
आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, यहां तक की रोकने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों को ड्राइवर ने उड़ाने की कोशिश की। इस पर उक्त कर्मचारियों ने साइड हटकर अपनी जान बचाई और तत्काल सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा हाइवे पेट्रोलिंग 2 को सेट पर पाइंट दिया गया।
आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा गया। इस पर कोर्ट ने उक्त वाहन चालक पर 10,500 रुपए फाइन कर चालक का लाइसेंस संस्पेड करने परिवहन विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा है।
