दुर्ग जिले के भिलाई में बड़े गुटखा व्यापारी के यहां जीएसटी का छापा
दुर्ग जिले के भिलाई में बड़े गुटखा व्यापारी के यहां जीएसटी का छापा

दुर्ग जिले के भिलाई में स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़े गुटखा व्यापारी ऋषिकांत मिश्रा के यहां छापेमारी की। जीएसटी के अधिकारी पहले मिश्रा के पावर हाउस शास्त्री मार्केट स्थित ऑफिस में पहुंचे। इसके बाद शारदा पारा में उसके गोडाउन में छापेमारी की।
दुर्ग जिले के भिलाई में स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़े गुटखा व्यापारी ऋषिकांत मिश्रा के यहां छापेमारी की। जीएसटी के अधिकारी पहले मिश्रा के पावर हाउस शास्त्री मार्केट स्थित ऑफिस में पहुंचे। इसके बाद शारदा पारा में उसके गोडाउन में छापेमारी की। स्टेट जीएसटी की टीम में कमिश्नर से लेकर डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। ऋषिकांत मिश्रा ने शारदा पारा में साहू लकड़ी टाल के पास तीन से चार बड़ी दुकानों को किराए में लेकर अपना गोदाम बनाया था।
यहां जीएसटी के अधिकारियों ने जब स्टॉक को देखा, तो कई ट्रक माल भरा हुआ मिला। यहां के स्टॉक रजिस्टर में काफी खामियां पाई गईं। एक जीएसटी अधिकारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि ऋषिकांत मिश्रा के द्वारा काफी बडे़ मात्रा में जीएसटी की चोरी की जा रही थी। उन्हें इसकी शिकायत मिली थी। जीएसटी अधिकारी ने बताया कि गुटखा व्यापारी के गोदाम में बिना जर्दायुक्त गुटखा का स्टॉक काफी बड़ी मात्रा में पाया गया
स्टेट जीएसटी की टीम ने मेन दुकान और गोडाउन दोनों जगह मिले बिल और रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज को जब्त कर लिया है। टीम ने गोदाम को सील किया है। टीम के अधिकारियों का कहना वो अभी मामले की जांच पड़ताल करेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
