हाईकोर्ट से आदेश जारी दुर्ग पोटियकला स्थित प्रोफेटिक चर्च में सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश
हाईकोर्ट से आदेश जारी दुर्ग पोटियकला स्थित प्रोफेटिक चर्च में सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश

दुर्ग| पोटियकला स्थित प्रोफेटिक चर्च के आसपास गुडफ्राइडे और 31 मार्च को इस्टर पर्व को ध्यान रखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश हुए हैं। हाईकोर्ट से इसे लेकर आदेश जारी हुआ है। अधिवक्ता मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इस मामले को लेकर 6 जनवरी को तोड़फोड़ हुई थी। इस मामले में एसडीएम ने 24 फरवरी को मौखिक रूप से प्रार्थना को बंद रखने का आदेश किया। इसके बाद से कुछ लोगों द्वारा लगातार प्रार्थना नहीं होने दी जा रही थी।
इस पर मौलिक अधिकारों के हनन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि गुडफ्राइडे और इस्टर के दिन प्रार्थना के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। घटना के बाद से चर्च के आसपास तनाव की स्थिति है।
