भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सभी को सफाई के प्रति किया जागरूक
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सभी को सफाई के प्रति किया जागरूक

भिलाई/ भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सभी को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। पखवाड़े में संयंत्र के विभिन्न विभागों में विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग की कैंटीन में काम करने वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रेल एवं स्ट्रक्चरल विभाग के कैंटीन के आसपास सफाई की गई।
वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी स्वच्छता का विशेष महत्व है। विशेष सफाई अभियान के तहत जोखिम मुक्त कार्यक्षेत्र का परिवेश बनाने के लिए विभाग द्वारा हाउस कीपिंग भी की गई। जिसके माध्यम से स्क्रैप और अवांछित सामग्रियों की सफाई की गई। जिसके परिणामस्वरूप काम करने के लिए सुरक्षित माहौल और बेहतर जगह तैयार हुई है।
