महिला स्वास्थ्यकर्मी की कार ने बाइक को मारी टक्कर:एक युवक गंभीर रूप से घायल, दूसरे को भी आई चोटें
महिला स्वास्थ्यकर्मी की कार ने बाइक को मारी टक्कर:एक युवक गंभीर रूप से घायल, दूसरे को भी आई चोटें

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि मामला उतई थाने तक पहुंचा था, लेकिन थाने के बाहर ही दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया। जानकारी के मुताबिक, सिर्री गांव में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग की एक महिला ड्राइवर पोषण साहू के साथ रिसाली अपने घर की तरफ जा रही थी। वो उतई खोपली मोड के पास पहुंचे ही थे कि वहां से डूमरडीह निवासी साजिद खान अपने दोस्त के साथ मोपेड पर कहीं जा रहा था।
तभी तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार साजिद खान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि साजिद खान उड़कर कार के ही कांच में आ गया। जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास के अस्पताल ले जाया गया।
मामला जब उतई थाने पहुंचा तो काफी देर तक विवाद हुआ। कार चला रहे पोषण साहू के पास लर्निंग लाइसेंस था, जो लैप्स हो चुका था। यह पता लगते ही थाने के बाहर हमेशा मौजूद रहने वाले कुछ लोग सक्रिय हुए। उन एजेंट ने करीब 18000 रुपए में उनका समझौता करवा दिया। वहीं थाने में उनसे कार्रवाई नहीं चाहने और राजीनामा का एक आवेदन भी साजिद खान से लिया गया।
