दुर्ग जिले में पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त कर काटा 3500 का चालान
दुर्ग जिले में पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त कर काटा 3500 का चालान

दुर्ग जिले में बुलेट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 94791-92029 पर गोली की आवाज निकालते हुए एक बाइक चालक का वीडियो बनाकर भेजा था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक से साढ़े 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक बुलेट क्रमांक सीजी-07 बीसी 7027 पर सवार 2 युवक सुपेला इलाके में घूम रहे थे। बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे गोली चलने जैसी आवाज निकल रही थी।सुपेला की जिस बस्ती से दोनों गुजर रहे थे, वहां काफी मवेशी भी घूम रहे थे। गाड़ी की आवाज सुनकर मवेशी डर गए और हड़बड़ाकर रोड पर चारों तरफ भागने लगे।
बुलेट के पीछे बाइक से जा रहे दो लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाया और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 94791-92029 पर भेजा। आरोपी वाहन चालक सुपेला निवासी रफीक अहमद की जानकारी निकाली गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रफीक अहमद को बाइक समेत यातायात टावर नेहरू नगर बुलवाया। वहां पर गाड़ी में लगी साइलेंसर को निकलवाकर उसे जब्त किया और उससे साढ़े तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
