रिसाली भिलाई दुर्ग में 6 एवं 7 अप्रैल को फ्री हेल्थ शिविर, महिलाओं के लिए चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान

0

रिसाली भिलाई दुर्ग में 6 एवं 7 अप्रैल को फ्री हेल्थ शिविर, महिलाओं के लिए चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान

Natural Health Therapy Center Bhilai: Natural स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो दिनांक 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक रहेगा दो दिन इस शिविर में अनेक प्रकार की बिमारियों का इलाज किया जाएगा जिसके लोगो के स्वास्थ्य को लेकर विशेष एक्यूप्रेशर मशीन टीसीएम मंगाया गया है जिसमें बहुत से लोगों ने आकर अपना इलाज करवाया है हमारे दुर्ग नवदर्पण समाचार की टीम स्वयं वहां जाकर परीक्षण करेगी और लोगों गया से बातचीत किया, शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. मनोज शर्मा रहेंगे

डॉ. मनोज शर्मा से बातचीत

हमारे बॉडी में जैसे एक्यूप्रेशर पॉइंट होता है ,एक्यूपंक्चर पॉइंट होता है, वैसे ही इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर पॉइंट भी होते हैं, TCM एक इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर डिवाइस है,जिनके थ्रू बॉडी में बिना कुछ इनपुट किए बीमारी का पता करते हैं और ट्रीटमेंट करते हैं , यह मशीन 6 महीने पहले क्या बीमारी था आज क्या है और आने वाले 6 महीने-साल भर में क्या बीमारी हो सकता है सब कुछ पता करती है एक बार आईऐ और अनुभव कीजिए

महिलाओं के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं से जुड़ी कई बीमारियों और समस्याओं का भी इलाज किया जाएगा जैसे महिलाओं में होने वाली बीमारियां जैसे स्तन कैंसर, महामारी के दौरान होने वाले संक्रमण आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *