एक गांजा तस्कर गिरफ्तार 39 कि.ग्रा.मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,84,000 रूपये का जप्त

0

पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्रीमान् जे0आर0 ठाकुर, आरपीएफ कमांडेंड
श्री संजय गुप्ता, के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्वेनजर ट्रेनों में अवैध रूप से नशीला
पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु ट्रेनों की एवं रेल्वे परिक्षेत्र में सघन चेकिंग कर अधिक से
अधिक कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में जीआरपी एवं आरपीएफ बीएमवाय चरोदा द्वारा
पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी चेकिंग के दौरान दिनांक
05.04.2024 को प्लेटफार्म नं0-02 रेल्वे स्टेशन पावर हाउस में अवैध रूप से मादक पदार्थ
गांजा उड़िसा से ट्रेन नं0-12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे जनरल बोगी में अवैध
रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे आरोपी सामुऐल मांझी पिता मुदुरा मांझी उम्र 27 वर्ष
पता ग्रांम पारिमा पदमपुर जिला रायगढ़ा (उड़िसा) को 04 पीट्ठू बैग में रखे मादक पदार्थ
गांजा के साथ रेल्वे स्टेशन पावर हाउस में ट्रेन से उतारकर कार्यवाही किया गया प्रत्येक बैग
मे 01-01 पैकेट कुल 04 पैकेट वजनी 39 किलो 200 ग्राम कीमती 7,84,000/- का जप्त
कर आरोपी के विरूद्व धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर विशेष एनडीपीएस
न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *